मतदान के बाद रेडियो लेकर मवेशी चराने लगे लवीन हांसदा
चाकुलिया में मतदान के प्रति ग्रामीणों का उत्साह अद्भुत रहा। लवीन हांसदा ने सुबह 7 बजे मतदान किया और फिर नाश्ता किया। 72 वर्षीय शशांक शेखर महतो ने भी मतदान किया और फिर अपने बैलों को चराने के लिए गए।...
चाकुलिया में बुधवार को मतदान को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखा। पहले मतदान फिर जलपान को ग्रामीणों ने चरितार्थ कर दिखाया। प्रखंड के मालकुंडी पंचायत के कुटरापाड़ा के लवीन हांसदा आज सुबह 7 बजे मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच गए। उन्होंने मतदान किया, घर आकर नाश्ता किया। इसके बाद रेडियो लेकर मवेशियों को चराने के लिए खेत की ओर निकल पड़े। लवीन हांसदा खेत की मेड़ पर बैठकर रेडियो सुनते रहे और मवेशी खेत में चरते रहे। इसी तरह माटियाबांधी पंचायत के पाथराघाटी के 72 वर्षीय शशांक शेखर महतो सुबह में सबसे पहले मतदान किया। फिर घर आकर नाश्ता किया और अपने बैलों को लेकर चराने के लिए निकल पड़े। सड़क के बगल में अपने बैलों को चराते हुए उन्होंने कहा कि हमने मतदान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।