दारीशोल चेकनाका पर कार से 1.8 लाख रुपए जब्त
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख 68 हजार 200 रुपये और ओडिशा निवासी से 93,300 रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय चेकिंग अभियान...
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र दारीशोल स्थित चेकनाका पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान कार (डब्ल्यू बी 26 एस 5917) से 1 लाख 68 हजार 200 रुपये जब्त किया। जानकारी के अनुसार जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के बीस परगाना के रामकृष्णापुर निवासी शांतनु सरकार के पास से 1 लाख 68 हजार 200 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर कैश के संबंध में उन्होंने सही जानकारी और कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिशा पाए। मामले में पुलिस की ओर से नियमानुसार रुपये की जब्ती सूची बनाकर कर बरामद किया गया। दूसरी और जामशोला चेकनाका में मजिस्ट्रेट अनुपम साहू और उनकी टीम द्वारा सोमवार की दोपहर वाहन जांच के क्रम में ओडिशा निवासी से 93,300 रुपये बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने सही जानकारी नहीं दी। इसके बाद रुपये जब्त कर लिए गए। इस तरह बंगाल और ओडिसा बोर्डर पर बनाए गए चेकनाकों से पुलिस ने सोमवार को 2 लाख 61 हजार पांच सौ रुपए बरामद किए। बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी वाहन को बिना तलाशी लिए सीमा क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।