सूरदा क्रॉसिंग के पास सड़क दुर्घटना में पांच घायल
घाटशिला के मुसाबनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को छोटा जितो वाहन पलटने से पांच लोग घायल हो गए। चार महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें...
घाटशिला।मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को छोटा जितो वाहन के पलटने से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जाती है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा उठाकर इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चारों महिलाओं को एमजीएम रेफर कर दिया गया है । महिला के परिजन एमजीएम नहीं ले जाकर बेहतर इलाज के लिए रांची रिस्म ले जाने की बात कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मुसाबनी लोको लाइन से एक छोटे जितो वाहन पर सवार होकर पांच लोग गुरुवार को जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर जा रहे थे । इसी दौरान सुरदा क्रॉसिंग के पास वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से रेखा खालको, रानू खालको ,सुकुर मनी कच्छफ ,गुड़िया खालको एवं शंभू पात्र को गंभीर चोट लगी है । घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एमजीएम रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।