बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने किया चक्का जाम
मुसाबनी में यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने चक्का जाम किया। इससे नारवा और जादूगोड़ा से आने वाले अधिकारियों को 2 किलोमीटर पैदल...
मुसाबनी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की मुसाबनी स्थित बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने पूर्व में घोषित आंदोलन के तहत सोमवार प्रातः से ही चक्का जाम कर दिया है। जिसके कारण नारवा, जादूगोड़ा से आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर पैदल चलकर माइंस तक जाना पड़ा। जाम के कारण सभी बस, छोटे-बड़े यात्री वाहन को रोक दिया गया है। वहीं गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोपहर में मजदूर प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के साथ वार्ता होने की संभावना है। वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर मंगलवार से मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा पूर्व में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।