Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUranium Corporation Workers Block Roads in Musabani for Employment Demands

बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने किया चक्का जाम

मुसाबनी में यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने चक्का जाम किया। इससे नारवा और जादूगोड़ा से आने वाले अधिकारियों को 2 किलोमीटर पैदल...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 2 Dec 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

मुसाबनी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की मुसाबनी स्थित बागजाता माइंस में रोजगार की मांग को लेकर रेंज समूह के मजदूरों ने पूर्व में घोषित आंदोलन के तहत सोमवार प्रातः से ही चक्का जाम कर दिया है। जिसके कारण नारवा, जादूगोड़ा से आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर पैदल चलकर माइंस तक जाना पड़ा। जाम के कारण सभी बस, छोटे-बड़े यात्री वाहन को रोक दिया गया है। वहीं गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोपहर में मजदूर प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के साथ वार्ता होने की संभावना है। वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर मंगलवार से मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा पूर्व में की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें