Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsUCIL Displaced Committee Protests for Employment and Rights in Jadugoda

यूसील मृतक विस्थापित समिति ने किया यूसील रियर गेट जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

जादूगोड़ा में यूसील मृतक विस्थापित समिति ने सोमवार को मृतक के आश्रितों के लिए नियोजन और अन्य मांगों को लेकर रियर गेट जाम कर दिया। इससे अयस्क ढुलाई के वाहन भी प्रभावित हुए हैं। समिति ने कहा कि जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 7 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
यूसील मृतक विस्थापित समिति ने किया यूसील रियर गेट जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

जादूगोड़ा । यूसील में अनुकम्पा के आधार पर मृतक के आश्रितों को यूसील में नियोजन समेत अन्य मांगो को लेकर सोमवार सुबह से ही यूसील मृतक विस्थापित समिति के बैनर तले विस्थापितों ने यूसील जादूगोड़ा रियर गेट जाम कर दिया है । जिससे कि यूसील जादूगोड़ा में अयस्क ढुलाई करने वाली वाहनों का परिचालन भी ठप कर दिया गया जिसके कारण गेट के बाहर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है । वहीं इसकी जानकारी देते हुए समिति के सलहकार पिथो माझी ने कहा कि हमारी मांगो को लेकर पूर्व में प्रबंधन को जानकारी दिया गया था परन्तु कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं होने के बाद भी वार्ता को बुलाते है और मांगो पर टाल मटोल करते रहते है जिससे कि गुस्साए समिति के सदस्य आज गेट जाम पर उतरे है । कहा जबतक मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तबतक हम गेट के बाहर डटे रहेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें