झामुमो ने मनाई सांसद सुनील महतो की जयंती
चाकुलिया में शनिवार को शहीद सांसद सुनील कुमार महतो की जयंती और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का जन्म दिन मनाया गया। विधायक समीर मोहंती ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सुनील महतो प्रेरणा के स्रोत...
चाकुलिया। चाकुलिया के विधायक कार्यालय में शनिवार को शहीद सांसद सुनील कुमार महतो की जयंती और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का जन्म दिन मनाया। विधायक समीर मोहंती ने झामुमो कार्यकर्ताओं संग शहीद सांसद सुनील महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि शहीद सुनील महतो प्रेरणा के स्रोत हैं। मौके पर केक काट कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्म दिन मनाया। विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष, नेतृत्व और समर्पण ने न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा दी है। उनके योगदान और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी, मोहन माइती, अभिजीत बाग, अमर हांसदा, मिथुन कर, कमल बेरा, निपेन महतो, सुजीत दास, गणेश दत्त, अनूप नंदी, बबलू हेंब्रम, विष्णु ग्वाला समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।