चाकुलिया: मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया
चाकुलिया नगर पंचायत के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और चित्रांकन, निबंध, एवं...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मुंडारी नृत्य, संथाली नृत्य, हो नृत्य किया। स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी नृत्य किया। अवसर पर चित्रांकन, निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, प्रसाद मंडल , सुभाशीष पाल, शंकर कुमार महतो, सराय हांसदा, बहादुर हांसदा, उमा शंकर पाल, गौतम मंडल, सायंती पालित, अंजू कुमारी, कुमारी चिंतामणि, रेशमी सिंह, नेहा खलखो उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।