सबकी योजना सबका विकास 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
मुसाबनी में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल (जीपीएफटी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें सुरदा पंचायत के मुखिया एवं अन्य पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम विकास...
मुसाबनी। सबकी योजना सबका विकास 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल (जीपीएफटी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तेरेंगा पंचायत सभागार में गुरुवार को प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरदा पंचायत के मुखिया इसाक बाखला एवं दुलारी सोरेन उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तरी इचड़ा, दक्षिण इचड़ा, माटीगोड़ा, मुर्गागुटु, तेरेंगा पंचायत, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के सभी दल के नामित सदस्यों के सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी दल के नामित सदस्यों की योजनाओं को ग्राम सभा में चयनित करने एवं ग्राम का सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें बताया गया कि ग्राम के विकास के लिए 29 चयनित योजनाओं के विषयों पर सभी कार्य करें, एवं जो पंचायत के द्वारा संकल्प लिया गया है उसे संकल्प के अनुसार योजनाओं का चयन ग्राम सभा आयोजित कर उसके माध्यम से करें। कार्यक्रम में समूह को ग्राम सभा आयोजित करने के नियम को भी विस्तार पूर्वक एवं प्रोजेक्टर द्वारा समझाया गया। ग्राम पंचायत में गठित स्थाई समितियों के बारे में भी (जीपीएफटी) दल को विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें मुख्य रूप से फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा, प्रखंड समन्वयक गौतम मणी, सभी 6 पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।