चाकुलिया: अज्ञात वाहन के पीछे टकराई बाइक, एक की मौत और एक घायल
चाकुलिया में एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय आदित्य महतो की मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय राकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक पर सवार थे जब उनकी बाइक ने एक वाहन को टक्कर मारी। आदित्य की...
चाकुलिया: चाकुलिया- बेंद मुख्य सड़क पर तड़ंगा के पास बुधवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में चाकुलिया नगर पंचायत के काकड़ीशोल गांव निवासी आदित्य महतो (20) की मौत हो गयी। वहीं मिस्त्रीपाड़ा निवासी राकेश दास (21) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक आदित्य महतो और राकेश दास बाइक पर सवार होकर बेंद से चाकुलिया आ रहे थे। आने के दौरान तड़ंगा गांव के पास बाइक ने किसी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आदित्य महतो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार राकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल राकेश दास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राममें रेफर कर दिया। सूचना पाकर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस सीएचसी पहुंची। लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।