Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Accident Claims Young Life in Ghatshila 22-Year-Old Biker Dies

घाटशिला : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

घाटशिला में गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से मौत हो गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 22 वर्षीय अभिनव सीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 17 March 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
घाटशिला : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक के अनियंत्रित होकर टकराने से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घाटशिला राम मंदिर चौक के समीप रहने वाले श्यामल सीट के पुत्र अभिनव सीट (22) शुक्रवार को दिन के ढाई बजे घर से कुछ सामान लाने दाहीगोड़ा जा रहे थे। इसी क्रम में रेलवे ओवरब्रिज पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए। गिरने के दौरान सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शुक्रवार की देर शाम ही शव का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा नदी घाट में कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें