Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTraffic Management Meeting for Makar Sankranti Festival in Potka

मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करें : संजीव सरदार 

मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन ने हाटों में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 3 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति पर्व को देखते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी में स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे पोटका की सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरूण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी धनंजय पासवान व रवि होनहागा, ग्राम प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व में साप्ताहिक हाटों में जुटने वाली भीड़ को देखते हुये स्थानीय यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मकर संक्राति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार मे काफी भीड़ उमड़ेगी । शनिवार को लगनेवाला हल्दीपोखर का सप्ताहिक हाट मे अत्यधिक भीड़ रहेगा। इस स्थिति में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ हाट मे पाकेटमार,चोर, उचक्के जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पुरा ध्यान रखना पुलिस प्रशासन का दायित्व है। हाट में आए खरीद-बिक्री करनेवालो को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसे ध्यान मे रखते हुये मकर संक्रांति पर्व तक के साप्ताहिक हाटों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट में बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जित रखे। हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों मे पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर अस्थाई ठहराव करायें एवं रात आठ बजे के बाद ही भारी वाहनों का परिचालन करायें। हल्दीपोखर सहित पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र में लगनेवाले सभी साप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें। इस अवसर पर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो. जमाल, सुखेंदु गुहा सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें