Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTiger Sighting in Chakulia Panic in Khadgabeda Village Near Swarnrekha River

चाकुलिया के खड़गबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी के किनारे तेंदुआ देखे जाने से दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची

चाकुलिया के खड़गबेड़ा गांव में स्वर्णरेखा नदी के किनारे बाघ के आने की सूचना से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बाघ देखने की पुष्टि की, लेकिन वन विभाग की टीम ने जांच के बाद बताया कि यह तेंदुआ था। तेंदुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 19 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया के खड़गबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी के किनारे तेंदुआ देखे जाने से दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची

चाकुलिया: चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से सटे श्यामसुंदरपुर पंचायत के खड़गबेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह एक बाघ के आने की सूचना से दहशत फैल गया। जानकारी के मुताबिक दो ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा नदी के किनारे बाघ देखने की पुष्टि की। सूचना पाकर चाकुलिया से वन विभाग की टीम खड़गबेड़ा पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस टीम में वनरक्षी तपन कुमार मुंडा, भादू राम सोरेन, संतोषील घोष और अजीत मुर्मू समेत क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य शामिल हैं। बाघ देखने वाले दोनों ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने बाघ, तेंदुआ और चीता की तस्वीर मोबाइल पर दिखाई तो दोनों ग्रामीणों ने कहा कि बाघ और चीता नहीं तेंदुआ था। जानकारी के मुताबिक यह तेंदुआ मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा की ओर से स्वर्णरेखा नदी पर कर आया था। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बताया कि तेंदुआ दोबारा नदी को पार कर गुड़ाबांदा की ओर चला गया। हालांकि खड़गबेड़ा के पास तेंदुआ के पंजे का निशान नहीं देखा गया। ग्रामीणों द्वारा टीम को यह सूचना मिली कि गुड़ाबांदा क्षेत्र में तेंदुआ के पंजे के निशान हैं। चाकुलिया वन विभाग की टीम ने इसकी सूचना गुड़ाबांदा वन विभाग की टीम को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें