चाकुलिया: बंगाल के बेलपहाड़ी के मोनयार्डी के पास जंगल में मिले बाघ के पैरों के निशान,ग्रामीणों को जंगल जाने पर रोक
चाकुलिया की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के मोनयार्डी गांव के पास जंगल में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों को जंगल...
चाकुलिया: चाकुलिया की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के मोनयार्डी गांव के पास के जंगल में सोमवार को बाघ के पैरों के निशान मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है। वन विभाग हरकत में आ गया है। ग्रामीणों को जंगल जाने पर रोक लगा दी गई है। संभावना है कि यह बाघ चांडिल क्षेत्र से यहां पहुंचा है।कुछ स्थानीय निवासियों ने तो यहां तक दावा किया कि जंगल में कुरकुट इकट्ठा करते समय हमने बाघ जैसा जानवर देखा। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों ने बेलपहाड़ी प्रखंड के बांसपहाड़ी ग्राम पंचायत के मोनयार्डी और चितामाटी गांव के जंगल के रास्ते पर पैरों के निशान देखे। मोनयार्डी और चितामाटी गांव पुरुलिया जिले की सीमा पर स्थित हैं। स्थानीय ग्रामीण धीरेन मुर्मू और लाभनाथ हांसदा ने सबसे पहले मोनयार्डी गांव से सटी कच्ची सड़क पर एक अज्ञात जानवर के पैरों के निशान देखा। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे। झाड़ग्राम के डीएफओ उमर इमाम और एडीएफओ समीर बोस मौके पर पहुंचे। झारग्राम के डीएफओ उमर इमाम ने कहा कि यहां एक बाघ होने की सूचना है। ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।पैरों के निशान की तस्वीर मिलने के बाद झाड़ग्राम डीएफओ और वन विभाग के अधिकारी दोपहर में गांव पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वन विभाग के कर्मचारी जंगल के पास मोनयार्डी और चितामाटी तक जाने वाली सड़क पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वन विभाग ने उस गांव के निवासियों को अलर्ट जारी कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।