जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर
बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत के चड़कमारा गांव में महिला किसानों के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में किसानों को कीट नियंत्रण और जैविक...

बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अतंर्गत चड़कमारा गांव में मधुआबेड़ा, चड़कमारा, डिंगाशाई के महिला किसानों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को यांत्रिक विधि से फसलों में कीट नियंत्रण, पीला या नीला चिपचिपा फंदा, फ्रूट फ्लाई ट्रैप और खेतों में तैयार नीमास्त्र का छिड़काव जैसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों को यह भी बताया गया कि कीटनाशकों का प्रयोग कम करके जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाए। इस प्रशिक्षण शिविर में बहरागोड़ा बीटीएम राजू सरदार, गुड़ाबांधा बीटीएम हीरामणी महतो, सीईओ मधुमिता दास, पशु चिकित्सक शिवाजी यादव ने किसानों को तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान पैड़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माधवि मंडल, मल्लिका हेम्ब्रम, अनिता पैड़ा, रुम्पा जाना, प्रतिमा जाना, ममता तामड़िया, संजली नायेक, रुमा पैड़ा समेत अन्य किसान उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों के सुरक्षा उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।