चाकुलिया: गायत्री शक्तिपीठ में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ आयोजित
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मंत्रोचारण के साथ महायज्ञ कराया गया। इस अवसर पर...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शक्तिकुंज हरिद्वार के सुखदेव शास्त्री, पुन्नू लाल नेताम, गणपति दास और त्रिलोचन साहू ने मंत्रोचारण के साथ महायज्ञ कराया। इस मौके पर संतोष राय, राजेश लोधा, अजय शर्मा, राजेंद्र लोधा, मानिक सरदार, जीतेन महतो, मिट्ठू मल्लिक, छोटन मल्लिक, रीता लोधा, विवेकानंद लोधा, ममता देवी लोधा, सोनिया लोधा, बबीता लोधा, कैलाश लोधा समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे। शाम 5:00 बजे से सहस्त्र वेदीय दीप महायज्ञ और शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉ चिन्मया पांड्या द्वारा उद्बोधन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।