चाकुलिया: रूपुषकुंडी सन्यासी स्थान में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कल से, तैयारियां पूरी
चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव में 15 से 17 जनवरी तक वार्षिक उत्सव आयोजित होगा। इस उत्सव में संन्यासी देव की पूजा, हरि नाम संकीर्तन, बांग्ला यात्रा अनुष्ठान और भव्य शोभा यात्रा...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के पास स्थित सन्यासी स्थान में संन्यासी पूजा कमेटी और हिन्दू मिलन मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव आगामी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। 15 जनवरी को संन्यासी देव की पूजा के साथ हरि नाम संकीर्तन और बाउल संगीत आयोजित होंगे। 16 जनवरी को शाम पांच बजे बांग्ला यात्रा अनुष्ठान बउ मांगछे टाका, मां डाकछे खोका का मंचन होगा। 17 जनवरी को भारत सेवाश्रम संघ के प्रतिष्ठाता स्वामी प्रणवानंद जी महाराज की स्मृति में मानुषमुड़िया से संन्यासी देव स्थान तक भव्य शोभा यात्रा निकल जाएगी। हिंदू धर्म संस्कृति सम्मलेन, वैदिक विश्व शांति यज्ञ, वस्त्र वितरण और प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम को सफल करने के लिए चंडी चरण साधु,नयन दे, शैलेन नायक ,संजीव नायक, कृष्ण नायक,राजू साधु, सहदेव, दीनबंधु दे, स्वपन घटवारी, टिंकू दे,अमृत नायक, अभी नायक मोहन नायक, विप्लब दे, बुल्का घटवारी,बोल्डर नायक ,विप्लव नायक समेत कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।