चाकुलिया के कालापाथर उत्क्रमित हाई स्कूल से टीवी एवं इनवर्टर की चोरी
कालापाथर उत्क्रमित हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने स्मार्ट टीवी, इनवर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराए। यह घटना शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर सामने आई। प्रधानाध्यापक ने थाना में शिकायत दर्ज...
प्रखंड के कालापाथर उत्क्रमित हाई स्कूल से अज्ञात चोरों ने स्मार्ट टीवी, इनवर्टर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की चोरी कर ली है। इसका खुलासा अवकाश के बाद मंगलवार को जब विद्यालय खुला तब हुआ। सूचना पाकर मुखिया शिव चरण हांसदा विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंडी चरण घाटवारी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन में बताया गया कि शीतकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को जब विद्यालय खुला तो पाया गया कि स्मार्ट क्लास में लगा स्मार्ट टीवी माइक्रोटेक इन्वर्टर एवं टीचिंग डिवाइस नदारद हैं। कमरे का ताला भी टूटा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस विद्यालय पहुंची और मुआयना किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।