Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsThe Republic Inscription Foundation Day celebrating the previous village

पिछली में मना गांव गणराज्य शिलालेख स्थापना दिवस

प्रखंड के पिछली गांव में आदिवासी भूमिज समाज के तत्वाधान में आयोजित दो दिवशीय कार्यक्रम के पहले दिन गांव गणराज्य शिलालेख की स्थापना दिवस मनाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 25 Jan 2021 03:19 AM
share Share
Follow Us on

पोटका। संवाददाता

प्रखंड के पिछली गांव में आदिवासी भूमिज समाज के तत्वाधान में आयोजित दो दिवशीय कार्यक्रम के पहले दिन गांव गणराज्य शिलालेख की स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, नाया, डाकुआ, पाणिग्रही, जनगुरु एवं महिलाएं विशेष रूप से शामिल थी। सर्वप्रथम शिलालेख की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। ग्रामसभा के अधिकार व कर्तब्य के बारे वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक बताया। वक्ताओं ने कहा कि पूरे भारत मे पहला गांव गणराज्य का शिलालेख 24 जनवरी 1997 को पोटका के पिछली में हुआ था। जिसमे एसटी एससी के कमिश्नर डॉ वी डी शर्मा तथा पूर्व आईपीएस सह मंत्री बंदी उरांव शामिल हुए थे। तथा दूसरा शिलालेख 25 जनवरी को बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में हुआ था। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सामाजिक ढांचा पर चर्चा किया गया।मौके पर पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिधेश्वर सरदार, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी,संजय सरदार, विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान लक्ष्मी सरदार, मेयालाल सरदार, अमलरंजन सरदार, विभीषण, मैथिसन सरदार, घासीराम सरदार, हरीश भूमिज, जीतें सरदार, सुदर्शन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को आदिवासी भूमिज समाज की ओर से ग्राम प्रधान, नाया, डाकुआ, पाणीग्राही, जनगुरु तथा सामाजिक कार्यो में अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें