चाकुलिया: टेंपो से रूपये और बैटरी की चोरी करते एक नाबालिग घराया, दूसरा फरार
चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में एक टेंपो से चोरी करते हुए एक नाबालिग लड़के को टेंपो के मालिक तापस मल्लिक ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। चोरों ने टेंपो के लॉकर...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित सुभाष चौक के पास रविवार की देर रात एक टेंपो से चोरी करते हुए एक नाबालिग लड़के को टेंपो के मालिक तापस मल्लिक ने धर दबोचा। एक अन्य युवक भागने में सफल रहा। इसकी सूचना तापस मल्लिक ने थाना प्रभारी संतोष कुमार को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पहुंचे और नाबालिग को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांड अंकित कर नाबालिग को बाल सुधार गृह जमशेदपुर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक तापस मल्लिक ने प्रतिदिन की तरह अपना टेंपो घर के बाहर खड़ा कर दिया था। रात्रि करीब दो बजे घर के पालतू कुत्ता के भोंकने की आवाज सुनकर तापस मल्लिक की नींद खुली। उन्होंने खिड़की से देखा कि एक लड़का टेंपो में घुसकर रूपयों की चोरी का प्रयास कर रहा था। दूसरा युवक टेंपो से बैटरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तापस मल्लिक ने तुरंत अपने कमरे से नीचे आकर चोरी कर रहे नाबालिग को धर दबोचा। वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा। तापस मल्लिक ने बताया कि चोरों ने टेंपो के लॉकर बॉक्स को काट कर 1970 रुपए की चोरी कर ली है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। नाबालिग के पास से 1970 रुपए बरामद हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।