चाकुलिया: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एमप्लोई फेडरेशन ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली
चाकुलिया प्रखंड के शिक्षकों ने झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एमप्लोई फेडरेशन के बैनर तले एक रैली निकाली। उन्होंने 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा, जिसमें एमएसीपी, सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने, शिशु...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के शिक्षक और कर्मचारियों ने बुधवार को अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर से झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एमप्लोई फेडरेशन के बैनर तले ध्यानाकर्षण रैली निकाली। रैली में शामिल शिक्षक नारा लगा रहे थे। अभ्यास मवि से निकली रैली मुख्य पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची। एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ आरती मुंडा की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को राज्य सरकार के मुख्य सचिव,सीएम अपर मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने,राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि वापस लाने हेतु कदम उठाने, बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के पदस्थापित राज्य कर्मियों को भी परिवहन भत्ता का लाभ देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, युधिष्ठिर प्रसाद,विलियम टोप्पो, कोषाध्यक्ष कृष्णपद महतो, एडविन कुजुर, चन्द्रशेखर तिवारी,प्राण किशोर महतो, रामकृष्ण घोष, जगदीश चन्द्र महतो,दयामय मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।