ड्यूटी गया राजेश बाड़ा घर नहीं लौटा, दूसरे दिन मिला शव
पोटका क्षेत्र के डुकुरडीहा निवासी राजेश बाड़ा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टाटा हाता मुख्य पथ पर मिला। उनकी पत्नी ने बताया कि राजेश शनिवार को ड्यूटी पर गए थे और वापस नहीं लौटे। शव के साथ उनकी स्कूटी...
पोटका। कोवाली थाना क्षेत्र के डुकुरडीहा निवासी राजेश बाड़ा(45 वर्ष) का शव संदिग्ध हालत में टाटा हाता मुख्य पथ पर पाया गया है। घटना रविवार की है। ग्रामीणों ने पोटका पुलिस को घटनास्थल पर शव होने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत व पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर भेजा। इधर घटना के संबंध में राजेश की पत्नी दुलारी बाड़ा ने कहा कि राजेश बाड़ा रोजाना की तरह शनिवार सुबह घर से डयूटी करने रुंगटा कंपनी चालियामा अपने स्कूटी से गया। शनिवार को वह घर नहीं लौटा। रविवार को उसका शव पोटका थाना क्षेत्र के हाता टाटा मुख्य पथ के तुड़ी में सड़क किनारे मिला। राजेश जिस स्कूटी से कंपनी गया था वह स्कूटी भी गायब है। दुलारी का रोल रो कर बुरा हाल है। उन्होंने घटना की जांच की मांग पुलिस से किया है। राजेश बाड़ा की मौत हत्या से हुई या दुर्घटना से यह बड़ा प्रश्न है। राजेश के मुंह और नाक में गंभीर चोट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।