ओडिशा की युवती की गालूडीह में मौत, युवती के दोस्त से पुलिस कर रही पूछताछ
गालूडीह थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय चंद्रिका रणबीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती अपने दोस्त से मिलने आई थी, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।...
गालूडीह थाना क्षेत्र में गालूडीह बस स्टैंड के समीप ओडिशा की एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चैतन्य सोरेन नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त युवती शुक्रवार को धालभूमगढ़ के युवक से मिलने गालूडीह बस स्टैंड पहुंची थी। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
ओडिशा निवासी चंद्रिका रणबीर नामक युवती अपने दोस्त से मिलने शुक्रवार, दोपहर एक बजे गालूडीह पहुंची थी। धालभूमगढ़ के बिहिंदा गांव निवासी चैतन्य सोरेन आधे घंटा बाद वहां पहुंचा। चैतन्य की मानें तो चंद्रिका ने बातचीत के क्रम में जहरीला पदार्थ का सेवन करने की बात कही। इस दरम्यान उसे उल्टी हुई। इसके बाद चैतन्य सोरेन उसे जमशेदपुर ले जाने लगा। इसी क्रम में चंद्रिका ने आराम करने की बात कही तो पुतरू के एक लॉज में रुक गया। इसके बाद युवती की स्थिति बिगड़ने लगी। आनन-फानन में चैतन्य सोरेन ने उसे टेंपो में बिठाकर पहले एक निजी क्लीनिक पहुंचाया। यहां चिकित्सक नहीं होने के कारण घाटशिला के दूसरे नर्सिंग होम में ले जाया गया। इसके बाद अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर मामले की सूचना पर घाटशिला थाना प्रभारी और गालूडीह थाना प्रभारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में रखवा दिया। फिर चैतन्य सोरेन को गालूडीह थाना लाकर पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों को पुलिस ने मामले की जानकारी दे दी है। परिजन को शनिवार को गालूडीह थाना पहुंचने को कहा गया है। युवक चैतन्य सोरेन धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के महुलीशोल पंचायत के बिहिंदा गांव का रहने वाला है। जबकी युवती चंद्रिका रणबीर ओडिशा की रहने वाली है। वह डिमना में किराए के घर में रहकर जमशेदपुर के किसी कॉल सेंटर में काम करती है। युवती ने जहर क्यों खाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में चैतन्य सोरेन ने कहा कि युवती के हाथ से वह चूहा मारने वाली दवा की पुड़िया छिनी थी।
घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि चैतन्य ने अब तक जो जानकारी दी है, उससे यह प्रतीत होता है कि चंद्रिका के साथ चैतन्य ओडिशा के बरगढ़ में पढ़ रहा था। दोनों की मित्रता वहीं से हुई थी। मृतका चंद्रिका जमशेदपुर के डिमना में किसी कॉल सेंटर में काम करती थी। जहर खाने के बाद चंद्रिका ने चैतन्य को गालूडीह बुलाई थी। हालांकि मामला संदिग्ध होने के कारण गालूडीह पुलिस चैतन्य को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है। युवती के परिजन को सूचना दे दी गई है शनिवार को पहुंचने के बाद ही और विस्तृत जानकारी मिलेगी। शव अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है, शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।