कोरोना पॉजिटिव के घर कोविड का पोस्टर लगाने गए सर्विलांस टीम का विरोध
पटनायकशोल में कोरोना पॉजिटिव के घर कोविड का पोस्टर लगाने गए सर्विलांस टीम के सदस्यों को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि वे मजदूरी...
धालभूमगढ़ । संवाददाता
पटनायकशोल में कोरोना पॉजिटिव के घर कोविड का पोस्टर लगाने गए सर्विलांस टीम के सदस्यों को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि वे मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं, पोस्टर लगा देने से ना वे कहीं काम पर जा पाएंगे और ना ही उनके घरों में कोई आएंगे। विरोध को देखते हुए सर्विलांस टीम के किशुन टूडू एवं सादरी मुर्मू को वापस लौटना पड़ा।
बीडीओ शालिनी खलखो ने इस संबंध में बताया कि पोस्टर लगाने गई टीम के सदस्यों को संक्रमित परिवार वालों द्वारा रोका गया। लोग अभी भी समझ नहीं रहे हैं कि इससे संक्रमण बढ़ेगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। अगर लोग नहीं मानेंगे तो क्वारेंटाइन सेंटर में रखना होगा। ग्रामीणों की लापरवाही से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रखंड के मोहलीशोल, नलदोहा, पटनायकशोल, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, कोकपाड़ा, हरिनदुकड़ी एवं कानास गांव में 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्लस टू हाई स्कूल नरसिंहगढ़ में विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दूसरे दिन 88 लोगों ने टीका लगवाया। टीकाकरण से पहले जांच में दो लोग पॉजिटिव पाए गए। टीकाकरण के लिए 105 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 90 पहुंचे थे। दो पॉजिटिव पाए जाने के बाद 88 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण, डॉ.मयंक पांडेय, चुनाराम मन्ना, अमिता महाली, पिजुस साव, विनय प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।