मुर्गाघुटू पंचायत भवन में 40 युवाओं ने किया रक्तदान
मुसाबनी में आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति और नई जिंदगी परिवार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 युवाओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि बीडीओ साधु चरण देवगम ने उद्घाटन...
मुसाबनी। आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लि० झारखंड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से मुसाबनी प्रखंड के राखा कॉलोनी स्थित मुर्गाघुटू पंचायत भवन में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 40 युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुचाई प्रखंड के बीडीओ साधु चरण देवगम ने सर्वप्रथम समाजसेवी भोजों सिंह बानरा के चित्र पर माल्यार्पण कर इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम ने अनमोल रक्त संग्रह किया। ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी ने अपने जीवन में कुल 77 वीं बार रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल बने। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती और शरीर एकदम स्वास्थ्य रहता है। सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्या लखी मार्डी ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से भोजों सिंह बानरा के बड़े भाई शंकर बानरा, आकाश बानरा, मुर्गाघुटू पंचायत के मुखिया मुचीराम हांसदा, अब्बूसल ग्रुप के जिला अध्यक्ष संजय मुर्मू, अब्बूसल पोटका प्रखंड की अध्यक्षा सीमा बास्के,सरस्वती मुर्मू, रघुनाथ हांसदा, खुदीराम बेसरा, रघुनाथ मुर्मू, ममता मार्डी, सुरुबाली मुर्मू, मुकेश टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।