Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsStudents Honor Ratan Tata s Legacy at Annual Festival

प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को विद्यालय के बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

पोटका, संवाददाता । देश के प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा सर जी को

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 1 March 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को विद्यालय के बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा सर जी को तारा पब्लिक इंग्लिश स्कूल हाता के छात्र छात्राओं ने वार्षिक उत्सव के दौरान मंच में कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रिंसिपल कमलेश मिश्रा ने उनके द्वारा किए गए त्याग,बलिदान और देश हित में एक सच्चे देशभक्त की तरह कार्य करने वाले इस उद्योगपति बताया । उन्होंने बच्चों संग सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को उनके जीवन के संबंध में कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी। छात्रों व अभिभावकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ। सभी ने उनके योगदान की सराहना की साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस तरह एक सफल उद्योगपति के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों तक उनकी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई इसके लिए उपस्थित लोगों एवं अभिभावकों ने सराहना की। वही विद्यालय के डायरेक्टर पूनम लाल ने कहा कि सफल उद्योगपति के संबंध में बच्चों के बीच जानकारी उपलब्ध कराने का एकमात्र उद्देश्य था कि एक आम आदमी एक इतने बड़े कंपनी के पद में रहते हुए अहंकार शून्य होकर अपने देश सेवा एवं लोगों की सेवा में लगे रहे ऐसे चरित्र- चित्रण को लोगों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें