संताली में इंटर से लेकर यूजी पीजी की पढ़ाई शुरू करने को ले छात्र संगठनों ने प्राचार्य को घेरा
बवाल काटा। इस दौरान सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने लगभग दो घंटे तक कॉलेज के प्राचार्य पी के गुप्ता के कार्यालय के समक्ष धरना धरना प्रर्दशन किया। इस क्रम...
घाटशिला। संवाददाता
विभिन्न छात्र संगठनों ने सोमवार को संताली में यूजी पीजी एवं इंटर की पढ़ाई शुरु करने को लेकर घाटशिला कॉलेज में जमकर बवाल काटा। इस दौरान सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने लगभग दो घंटे तक कॉलेज के प्राचार्य पी के गुप्ता के कार्यालय के समक्ष धरना धरना प्रर्दशन किया। इस क्रम में दो घंटे तक कार्यालय का घेराव भी किया। प्राचार्य द्वारा मंगलवार से पीजी की कक्षाएं संचालित करने के लिखित अश्वासन के बाद छात्र धरना प्रर्दशन को बंद किया। इस क्रम में झारखंड छात्र मोर्चा के दाशमत मुर्मू, अ्खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजु महतो, एनएसयूआई के शंकर बेहरा, आदिवासी छात्र मोर्चा के सुपाई सोरेन ने छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कहा कि संताली विषय में एक भी शिक्षक नही है। अस्थायी रुप से जो तीन शिक्षक है, उनका रेनुअल नही किया गया है, जिसको लेकर संताली विषय में इंटर से लेकर यूजी एवं पीजी तक की पढ़ाई ठप्प है, कॉलेज प्रबंधन तीन शिक्षको को रेनुअल कर अगर एक दो दिनों के अंदर पढ़ाई शुरु नही करवाती है तो छात्र छात्राएं फिर से आंदोलन को बाध्य होंगे। क्योंकि परीक्षा शीघ्र होने वाली है, बिना पढ़ाई करें छात्र कैसे परीक्षा देंगे। छात्रों को घेराव करते देख इस मुद्दे को लेकर प्राचार्य ने के यू के रजिस्ट्रार से बात किया और कक्षा संचालन को लेकर बात किया। इसके बाद ही लिखित अश्वासन छात्र छात्राआो को दिया। प्राचार्य ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर कक्षा संचालन को लेकर रुटीन भी निकालेंगे। वैसे मंगलवार से पीजी की कक्षा सुबह नौ बसे से शुरु होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।