चाकुलिया: बालीबांध उत्क्रमित हाई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह गया छात्र
चाकुलिया प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बालीबांध के छात्र रोहित मुखी इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित रह गए। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से उनका परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ, जिसके...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बालीबांध के प्रबंधन की लापरवाही से रोहित मुखी नामक छात्र इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित रह गया। इसका एक वर्ष बेकार चला गया। छात्र ने परीक्षा फॉर्म भरा और विद्यालय में जमा किया। मगर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से फार्म जैक के वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ। इसलिए उसका एडमिट कार्ड नहीं आया। इससे छात्र निराश है। कई दिनों तक भोजन भी नहीं किया। छात्र के पिता उत्तम मुखी और मां बेबी मुखी में भारी आक्रोश है। इस मसले पर सोमवार को विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई। इस मसले पर छात्र के पिता उत्तम मुखी ने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा था। मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
रोहित मुखी ने बताया कि विगत दिसंबर में 1050 रुपए देकर मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरा था और विद्यालय में जमा किया था। इस विद्यालय से कुल 88 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। इनमें से 87 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड आया। सिर्फ रोहित मुखी का एडमिट कार्ड नहीं आया। 11 फरवरी को 87 विद्यार्थियों को विद्यालय में एडमिट कार्ड दिया गया और विदाई दी गई। इसी दिन रोहित मुखी को प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कुमार शर्मा ने बताया कि उसका एडमिट कार्ड नहीं आया है। दरअसल, एडमिट कार्ड आने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने यह नहीं देखा कि रोहित मुखी का एडमिट कार्ड है या नहीं। इस मसले पर छात्र के माता-पिता ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड नहीं आया है। उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा दिलाई जा सकती है। इधर, इस मसले पर आज विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वपन महतो, रोहित मुखी के माता-पिता और कई सदस्य शामिल हुए थे। रोहित मुखी के माता-पिता और उपस्थित सदस्यों ने आक्रोश जाहिर किया। इस मसले को लेकर मंगलवार को भी विद्यालय में बैठक आयोजित होगी।
रोहित मुखी के पिता उत्तम मुखी और माता बेबी मुखी ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। कागज पर आज की बैठक का जिक्र करते हुए लिखा गया था कि रोहित मुखी की वार्षिक परीक्षा के लिए वर्ष 2026 में बिना किसी त्रुटि रहित आवेदन पत्र भरा जाएगा, उसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा वह नियमित रूप से विद्यालय आएगा। इस कागज पर रोहित मुखी के माता-पिता ने हस्ताक्षर नहीं किया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कुमार शर्मा ने कहा कि किसी कारण रोहित मुखी का परीक्षा फॉर्म अपलोड नहीं हो पाया। इसके कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं आया। बावजूद, उसके एडमिट कार्ड के लिए उन्होंने प्रयास किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।