Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsStreet Lights to Illuminate Mukteshwar Dham Temple in Potka MLA Sanjeev Sardar Launches Beautification Project

52 स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा हरिणा का प्रसिद्ध मुक्तेश्वरधाम शिव मंदिर

पोटका विधानसभा क्षेत्र के मुक्तेश्वर धाम हरिणा शिव मंदिर परिसर में 52 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने किया। इस परियोजना से क्षेत्र की सुंदरता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 23 Feb 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
52 स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा हरिणा का प्रसिद्ध मुक्तेश्वरधाम शिव मंदिर

पोटका । पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम हरिणा शिव मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा । इस योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने रविवार को किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण और विकास मेरी प्राथमिकता में रहा है। यहां मेरे अनुशंसा पर झारखंड सरकार के खेल शाखा विभाग ने सौंदर्यकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 24.86 लाख की लागत मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में 52 स्ट्रीट लाइट लगने से क्षेत्र की सुंदरता और सुरक्षा में वृद्धि होगा। मंदिर रोशन होने से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। इसके विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस परियोजना से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा और श्रद्धालुओं को रात में भी अच्छी रोशनी मिलेगी। हमारी सरकार धार्मिक स्थलों और जनसुविधाओं के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर मुखिया सरस्वती मुर्मू,पुजारी ब्रजाकंन दंडपात,अनिरुद्ध नायक,फूलचंद सरदार,सागर सीट,दीपांकर सीट,रासानन्द सीट,सपन सतपति,पिंटू नायक,चंका सरदार,मनोहर सरदार,रघु नायक,अनादि सीट,मनोरंजन सरदार,गुरूपद भकत,शंकर भगत,भगत बास्के,रूद्रप्रताप सीट,भुवनेश्वर सरदार सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें