स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने लिया हिस्सा
घाटशिला के गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल में कक्षा केजी से एक के बच्चों के बीच स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 30 बच्चों ने विभिन्न थीम पर कहानियाँ सुनाईं। विद्यालय की संचालिका ने कहा...
घाटशिला। गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल में कक्षा केजी से एक के बच्चों के बीच स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय की संचालिका रश्मि सिंह ने कहा कि कहानी सुनने एवं सुनाने से भावनात्मक बुद्धि का विकास होता है। कहानियों से बच्चे नए शब्द सीखते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। बच्चे थेरेस्टि क्रो, टू फ्रॉग, क्रोकोडाइल, ग्रीडी डॉग, द लायन एंड द माउस, द फॉक्स एंड द ग्रेप्स की थीम पर अपनी स्टोरी को सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की कनकलता, इंद्राणी राय, लिली बोस, सिमरत कौर, कनकलता देव, सुजाता मजूमदार, सुमिता दास आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।