Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाStorytelling Competition at Kidzi Pre School Enhances Emotional Intelligence

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने लिया हिस्सा

घाटशिला के गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल में कक्षा केजी से एक के बच्चों के बीच स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 30 बच्चों ने विभिन्न थीम पर कहानियाँ सुनाईं। विद्यालय की संचालिका ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 22 Nov 2024 02:29 AM
share Share

घाटशिला। गोपालपुर स्थित किडजी प्री स्कूल में कक्षा केजी से एक के बच्चों के बीच स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय की संचालिका रश्मि सिंह ने कहा कि कहानी सुनने एवं सुनाने से भावनात्मक बुद्धि का विकास होता है। कहानियों से बच्चे नए शब्द सीखते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। बच्चे थेरेस्टि क्रो, टू फ्रॉग, क्रोकोडाइल, ग्रीडी डॉग, द लायन एंड द माउस, द फॉक्स एंड द ग्रेप्स की थीम पर अपनी स्टोरी को सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की कनकलता, इंद्राणी राय, लिली बोस, सिमरत कौर, कनकलता देव, सुजाता मजूमदार, सुमिता दास आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें