Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSports Competition Held in Musabani Block by Nehru Yuva Kendra

लंबी कूद, दौड़ और फुटबॉल में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

नेहरू युवा केंद्र द्वारा मुसाबनी प्रखंड के बीटीएमसी बारेडीह फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामदेव हेंब्रम ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 10 Jan 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम की ओर से मुसाबनी प्रखंड के बीटीएमसी बारेडीह फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। नीति आयोग आकांक्षी प्रखंड फेलो सामंजस्य कुमार की अध्यक्षता में खेलकूद का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि निश्चय फाऊंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, मो. गुलाम उपस्थित थे। प्रतियोगिता में फुटबॉल, पुरुषों के लिए 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और महिलाओं के लिए 200 मीटर दौड़, स्कीपिंग, कबड्डी का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में जेएफसी जयानडीह डुमरिया की टीम ने प्रथम स्थान एवं एवाईसी सोनागाड़ा मुसाबनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बीटीएमसी बारेडीह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर दौड़ में लाल टुडू ‌ने प्रथम स्थान, गोपाल हांसदा ने द्वितीय स्थान एवं लीतू हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष वर्ग में अमन हेंब्रम ने प्रथम स्थान, शिवा मार्डी ने द्वितीय स्थान एवं लीतू हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला वर्ग में प्रियंका टुडू ने प्रथम, सोमवार टुडू ने द्वितीय एवं फूलों हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूदना महिला वर्ग में प्रियंका टुडू, फूलों हेंब्रम ने द्वितीय स्थान, सुभद्रा महाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी फुटबॉल मैच के रेफरी कमल गोप एवं गुरुचरण हांसदा थे। विजेता प्रतिभागियों एवं टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बीटीएमसी बारेडीह क्लब के अध्यक्ष राजेश टुडू, दसमत सोरेन, निखिल टुडू, शंखों हेंब्रम, भावानंद पात्रा व सदस्यों की अहम भूमिका रही। मंच का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बैद्यनाथ हांसदा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें