Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSoil Awareness Program at Kendriya Vidyalaya Surda Empowers Local Farmers

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

म सभा का आयोजन,मृदा परीक्षण को लेकर किसानों व अभिभावकों को किया गया जागरूकता मुसाबनी। संवाददाता शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय सुरदा में हुआ ग्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 1 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में हुआ ग्राम सभा का आयोजन

शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय सुरदा में हुआ ग्राम सभा का आयोजन। जिसमें विशेष कर अभिभावक व आसपास के किसान शामिल हुए इस ग्राम सभा में विद्यालय की शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विशेष कर किसानों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा एवं उन्हें खेती करने में इसका लाभ होगा और मृदा के विभिन्न प्रकारों की जानकारी मिलेगी। यहां झारखंड की मृदा विविधता और विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। प्रभारी जीव विज्ञान शिक्षिका अनिमा नंदा ने पूर्व में कराए गए मृदा परीक्षण के पचास नमूनों से अवगत कराया तथा मृदा प्रगति पत्र का भी वितरण किया। विद्यालय के प्राचार्य मायसा मार्डी ने मृदा परीक्षण कराने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया एवं मृदा को अधिकाधिक उपजाऊ बनाने और उपज सुनिश्चित करने के गुर बताए। कार्यक्रम में तकरीबन एक सौ स्थानीय अभिभावकों और किसानों ने भाग लिया। शिक्षक बाबू लाल ने सभी का आभार जताया। मौके पर विभास कुमार, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, सतवंत भारद्वाज, शुभाशीष सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें