Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाSkill Assessment Program Concludes at Baharagora Health Center by Tata Steel Foundation

361 सहियाओं के कौशल जांच सह ज्ञान वृद्धि मूल्यांकन कार्यक्रम का हुआ समापन , जानने के लिए पढे

बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना द्वारा 361 सैय्याओं का कौशल जांच सह ज्ञान वृद्धि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन हुआ। डॉक्टर उत्पल मुर्मू ने इसे सराहनीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 19 Nov 2024 02:25 PM
share Share

बहरागोड़ा।मंगलवार को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी प्लस परियोजना की ओर से पूरे 9 दिन में 361 सैय्याओं का कौशल जांच सह ज्ञान वृद्धि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन हुआ। पूरे पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस की इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है। जो आगे चलकर हमारे जो उद्देश्य है शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना है सचमुच में हम लोग सफल हो पाएंगे। सहियाओं को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जांच प्रशिक्षण दिया गया जैसे हाथ धोने का विधि, बच्चा का वजन लेने का विधि, तापमान लेने का विधि, शिशु को कंबल में लपेटने का विधि, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोगविधि,ओआरएस घोल बनाने की विधि, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि जांच के साथ प्रशिक्षण दिया गया। विश्वास है कि सभी सहियाओं का काम पर गुणवत्ता के साथ सही से नवजात शिशु का देखभाल हो पाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक, मानसी प्लस के ब्लॉक कोआर्डिनेटर संजू नंदी, एमओआईसी उत्पल मुर्मू, एसटीटी पंकज कुमार माईती, बीटीटी ऊषा रानी पात्र, शाम चांद मंडी,बीपीएम दुर्गा उरांव,बीएएम श्यामा प्रसाद महापात्र एवं पूरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें