चाकुलिया: केंदाडांगरी के कुजरीडीह सबर टोला में आंधी से जल मीनार का सोलर प्लेट टूटा
चाकुलिया के सरडीहा पंचायत के केंदाडांगरी गांव में जल मीनार के सोलर प्लेट बारिश में टूट गए हैं। इससे 12 सबर परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। टोला में दूसरा जल स्रोत नहीं है और स्थानीय...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के केंदाडांगरी गांव सबर टोला में स्थापित जल मीनार के सोलर के प्लेट विगत सोमवार की शाम को आई आंधी और बारिश के दौरान टूट कर जमीन पर गिर गए हैं। इसके कारण जलापूर्ति बंद हो गई है। टोला के करीब 12 सबर परिवारों के समक्ष भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस टोला में पेयजल के लिए दूसरा कोई स्रोत नहीं है। टोला के सबरों को एक किलोमीटर दूर से पेयजल लाना पड़ रहा है। टोला के शिबू सबर, पोईतु सबर, दशरथ सबर और सनातन सबर ने बताया कि जल मीनार के सोलर प्लेट टूट जाने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। इससे पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है। सूचना पाकर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तापस कुमार महतो मंगलवार की सुबह सबर टोला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को देकर जल मीनार के सोलर प्लटों की मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।