चाकुलिया: केरूकोचा हाट में बर्बाद हो रहा है हजारों लीटर पानी
चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के केरूकोचा हाट में सुविधाओं का गंभीर अभाव है। यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है और शौचालय से पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप में टोंटी नहीं होने से पानी सड़क पर गिर रहा है,...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत केरूकोचा हाट में सुविधाओं का घोर अभाव है। हाट परिसर में पेयजल की भी उचित व्यवस्था नहीं है। लगभग सात साल पूर्व बने शौचालय के समर सेबल से पाइप के सहारे सड़क के किनारे क्रेता और विक्रेताओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। इस पाइप से हमेशा पानी गिरते रहता है। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइप में टोंटी नहीं लगाई गई है। पानी गिरते रहने से पास के गड्ढे में जल का जमाव हो गया है। इससे पाइप के पास का गड्ढा एक छोटे से तालाब का रूप ले चुका है। इससे दुर्गंध फैल रही है। विदित हो कि मंगलवार को यहां साप्ताहिक हाट लगती है। यह हाट घाटशिला अनुमंडल के प्रमुख हाट है। मंगलवार को साप्ताहिक घाट में तीन राज्य के क्रेता और विक्रेताओं का जुटान होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।