Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSerious Accident on Chakulia-Bend Road Scooter and Bicycle Collision Injures Two

चाकुलिया: स्कूटी और साइकिल के बीच टक्कर, दो जख्मी, दोनों रेफर

चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर मंगलवार को मारदाबांध गांव के पास स्कूटी और साइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साइकिल सवार मनोहर महतो को अस्पताल ले जाया गया, जबकि स्कूटी चालक रिजु पाल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 8 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: स्कूटी और साइकिल के बीच टक्कर, दो जख्मी, दोनों रेफर

चाकुलिया: चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर मंगलवार को मारदाबांध गांव के पास एक स्कूटी और साइकिल में टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साइकिल सवार जुगीतोपा गांव निवासी मनोहर महतो (60) को पंचायत समिति सदस्य बुबाई दास ने ग्रामीणों की मदद से टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहीं बाइक चालक मुराठाकुरा गांव निवासी रिजु पाल को परिजनों द्वारा घटनास्थल से ही झाड़ग्राम ले जाया गया।जानकारी के अनुसार मनोहर महतो अपनी साइकिल से चाकुलिया किसी काम से आए थे। वापस घर जाने के दौरान साइकिल चालक ने अचानक साइकिल को दाहिना मोड़ लिया इससे चाकुलिया से आ रहे स्कूटी चालक ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। साइकिल सवार को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुषमा किरण नाग ने घायल मनोहर महतो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया। इस घटना से मनोहर महतो का बांया पैर और बांया हाथ टूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें