सुख दुख में हमेशा खड़ा रहा, अब आशीर्वाद देने की बारी : संजीव सरदार
पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने बुधवार को कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से चुनाव में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कोवाली थाना क्षेत्र उनका जन्मभूमि है और विकास के लिए हमेशा...
पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सह विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को पोटका प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया एवं ग्रामीणों से चुनाव में समर्थन मांगा। इस दौरान वे कोवाली थाना क्षेत्र के मागड़ु, चिरूगोड़ा, ढेंगाम, तुलग्राम, नारदा, कुंदरूकोचा, पाहाड़पुर, लेड़ोकोचा, कैराकोचा, छातना, चाडराडीह सहित अन्य गांव पहुंचे। मौके पर प्रत्याशी संजीव सरदार ने लोगों से मिलकर तीर-धनुष छाप में वोट देकर पुन: जीताने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कोवाली थाना क्षेत्र उनका जन्मभूमि है, यहां के विकास को लेकर उन्होंने कभी कमी नहीं किया। ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा,अब मतदाताओं के आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पोटका से पूर्व सीएम सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी चुनाव लड़ रही है, लेकिन अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय मंत्री रहते हुये आदिवासी सारना धर्म कोड के मामले में किसी तरह की बात केंद्र में नहीं रखी, जबकि राज्य सरकार ने अपना प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया था। अर्जनु मुंडा सीएम रहते हरिणा को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं दिए, यहां मेरे अनुशंसा और प्रयास से आज 24 करोड़ रुपये से पार्क निर्माण चल रहा है। भाजपा यहां ऐसे प्रत्याशी दिया जिसका कभी लोगों के सुख-दुख से लेना-देना नहीं रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य हीरामनी मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, हितेश भकत, चंका सरदार, मनोहर सरदार, फुलचांद सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोरंजन सरदार, सालखु सोरेन, उकिल बेसरा, दांदु बेसरा, गुरूपदो भकत, शंकर भकत, चंदन सरदार, शुरू महाकुड़, शंकर दिक्षीत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।