Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSandeep Saurav Mishra Achieves Assistant Commandant Position in CISF

घाटशिला का गौरव: संदीप सौरव मिश्रा बने सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट

घाटशिला के पूर्व छात्र संदीप सौरव मिश्रा ने सीआईएसएफ में सहायक कमांडेंट के रूप में नई भूमिका हासिल की है। उन्होंने हैदराबाद के एनआईएसए से प्रशिक्षण पूरा किया और यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 16 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on

घाटशिला। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, घाटशिला के पूर्व छात्र संदीप सौरव मिश्रा ने सीआईएसएफ में सहायक कमांडेंट के रूप में अपनी नई भूमिका हासिल की है। उन्होंने हैदराबाद के नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी अकादमी से अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है और यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए हैं। संदीप सौरव मिश्रा ने वर्ष 2015 में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर से कक्षा 12 उत्तीर्ण की थी। उनके पिता प्रदीप मिश्रा और माता ममता मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों ने संदीप सौरव मिश्रा की इस उपलब्धि पर उन्हें हृदय से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह घाटशिला के लोगों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, और संदीप सौरव मिश्रा को घाटशिला का गौरव माना जा रहा है। संदीप सौरव मिश्रा की सफलता ने स्कूल के सभी सदस्यों को गौरव और उत्साह से भर दिया है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है जो हमें सभी को प्रेरित करता है। 15 जनवरी 2025 को आयोजित दीक्षांत समारोह में उनकी भागीदारी ने हमें और भी गौरवान्वित किया है। घाटशिला वासी संदीप सौरव मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उनकी सफलता के लिए हमेशा प्रेरित रहते हैं। घाटशिला के लोगों को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है और हम उन्हें घाटशिला का गौरव मानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें