हाता में साईं महोत्सव का आयोजन,भजन की बही बयार
श्री श्री साईं कमेटी हाता के तत्वावधान में हर साल की भांति साईं महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कंकड़ आरती से हुई, जिसके बाद बाबा का अभिषेक किया गया। दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का...
पोटका, संवाददाता । श्री श्री साईं कमेटी हाता के तत्वावधान मे गुरुवार को साईं भक्त परिवार के तत्वावधान में हर साल की भांति साईं महोत्सव का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। साईं महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 7 बजे कंकड़ आरती से हुआ , इसके उपरांत बाबा अभिषेकम किया गया। पुरोहितों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पुजा अर्चना की गई .दोपहर में मध्यम आरती का आयोजन हुआ. दोपहर में कमिटी के द्वारा साईं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया जिसके उपरांत भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने गाजे बाजे के साथ पालकी लेकर पूरे हाता का भ्रमण किया। संध्या में संध्या आरती के उपरांत भजन कीर्तन एवं झांकी कार्यक्रम की प्रस्तुति जमशेदपुर के सरोज एंड ग्रुप के द्वारा किया गया। सेज आरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के नरेंद्र सिंह, सुब्रत डे,सुशांत डे,मनोज राम, उपेंद्रनाथ (राजू) सरदार,महेंद्र सिंह,दिलीप राम,सोमेन मंडल, अमित पाल,संजय विश्वास, बापतु विश्वास, पप्पू नन्दी,कैलाश पात्र,सोमनाथ पाल,जयसेन मंडल,शुभम पाल,अंकन पालित,आदर्श राम,सुप्रियो मंडल, महेश बियानी आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।