ग्रामीण चिकित्सक मरीजों को भेंजे अस्पताल : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संतन तिवारी ने शुक्रवार को कोकपाड़ा, मोहलीशोल, धालभूमगढ़, चारचक्का आदि क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम...
धालभूमगढ़। संवाददाता
थाना प्रभारी संतन तिवारी ने शुक्रवार को कोकपाड़ा, मोहलीशोल, धालभूमगढ़, चारचक्का आदि क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में मोहलीशोल एवं कोकपाड़ा में कपड़े की एक दो दुकानें खुली पाई गई तो उन्हें जमकर फटकार लगाई तथा दुकान बंद करवाई। उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से सावधान रहने, लापरवाही नहीं बरतने तथा गाइडलाइन का सही ढंग से पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने कोकपाड़ा के आरएमपी चिकित्सकों से भी भेंट कर कहा कि जो लोग भी सर्दी खांसी आदि के लक्षण लेकर उनके पास इलाज कराने आते हैं उन्हें जांच की सलाह दें । साथ ही कोरोना जांच के बाद ही उनका इलाज करें। जितने भी मरीज उनके पास आ रहे हैं उनका नाम पता एवं रोग के लक्षण को रजिस्टर में लिखें। पंजी में गलत जानकारी ना भरें । उन्होंने आरएमपी चिकित्सकों को कहा कि वे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । भ्रमण के दौरान चारचक्का में खुली हुई एक सब्जी दुकान को भी उन्होंने बंद कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।