Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाRumors regarding vaccination in Samaka panchayat representatives explained

सामका में वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाह, पंचायत प्रतिनिधियों ने समझाया

जुगीशोल पंचायत के सामका गांव में कोरोना टीका से की अफवाह पर ग्रामीणों ने टीका नहीं लेने का फैसला लिया। इसकी सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया शुकरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 24 May 2021 03:52 AM
share Share

धालभूमगढ़। संवाददाता

जुगीशोल पंचायत के सामका गांव में कोरोना टीका से की अफवाह पर ग्रामीणों ने टीका नहीं लेने का फैसला लिया। इसकी सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया शुकरा मुंडा, सहिया पारुल मुंडा एवं ग्राम प्रधान जितेंद्र नाथ मुंडा सामका पहुंचकर लोगों को समझाया। ग्रामीण अमरजीत मुंडा, दुगली मुंडा, लगेन मुंडा, धीरेन मुंडा, गणेश मुंडा, जोहार मुंडा, भीम मुंडा ने बताया कि गांव के चैतन मुंडा ने 12 अप्रैल को वैक्सीन की पहली डोज पंचायत में ली थी। डोज लेने के आठ-दस दिन बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी और इलाज के बावजूद शनिवार देर रात उनका निधन हो गया। यही कारण है कि लोग वैक्सीन नहीं लेने चाहते हैं। मुखिया शुकरा मुंडा ने बताया कि पंचायत में कई ऐसे गरीब लोग है जो रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। वैसे लोगों के वैक्सीन लगाने के बाद 15 दिनों का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि सामका गांव में लगभग 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन(पहली डोज) का कार्य पूरा हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें