सड़क दुर्घटना में राखा निवासी मृत्युंजय घायल, लोगो ने सड़क जाम कर किया विरोध
जादूगोड़ा में देर रात एक सड़क दुर्घटना में घाटशिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता धनंजय सिंह के बड़े भाई मृत्युंजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद सड़क...

जादूगोड़ा- मुसाबनी मुख्य मार्ग स्थित राखा दुर्गा पूजा मंडप के समीप गुरुवार देर रात लगभग बारह बजे सड़क दुर्घटना में घाटशिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता धनंजय सिंह के बड़े भाई मृत्युंजय सिंह मुख्य रूप से घायल हो गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज को लेकर यूसील जादूगोड़ा अस्पताल ले गए और इधर आस पास के सभी लोग सड़क पर उतर आए और मुख्य सड़क को जाम कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जादूगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु गुस्साए लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे । हालाकि पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद लोग शांत हुई और सड़क जाम को हटा दिए । इस घटना से संबंधित स्थानीय लोगो ने कहा कि मृत्युंजय सिंह यूसील भाटीन माइंस मे कार्यरत है वह ड्यूटी से घट लौट रहे थे कि बीच से ओडी 11 जे 2288 सवारी वाहन पीछे से आकर ठोखर मार दिया और मोटर साइकिल को घसीटते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद स्थानीय लोगो को देख चालक भाग निकला जबकि मृत्युंजय सिंह को काफी चोट लगी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।