पश्चिम मउभंडार झामुमो पंचायत कमेटि गठित
घाटशिला के पश्चिम मउभंडार पंचायत में झामुमो का पुनर्गठन किया गया। बैठक में आजाद बेहरा को अध्यक्ष, कृष्णा मुखी को सचिव और राजेश्वरी कारुवा को कोषाध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष, सह...
घाटशिला। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत पश्चिम मउभंडार पंचायत के हरिजन बस्ती में स्थित सामुदायिक क्लब भवन के प्रांगण में पंचायत के मुख्य संयोजक आजाद बेहरा के अध्यक्षता में प्रखंड संयोजक मंडली के द्वारा नियुक्त प्रभारी सुखलाल हांसदा एवं सह प्रभारी देवलाल महतो के गरिमामयी उपस्थिति में पंचायत के नेता कार्यकर्ता एवं सदस्य के साथ झामुमो पश्चिम मउभंडार पंचायत कमेटी पुनर्गठन हेतु एक बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष--आजाद बेहरा ,सचिव कृष्णा मुखी,कोषाध्यक्ष राजेश्वरी कारुवा, उपाध्यक्ष क्रांति मुखी सह सचिव रिंकू मुखी, कंचन कारुवा ,संगठन सचिव -राजकिशोर मुखीसोशल मीडिया प्रभारी -लखीन्दर प्रधान को चुना गया। बैठक में महेश कारुवा सूरज कारुवा महेश मुखी पंचमी कारुवा शकुंतला कारुवा अशोक मुखी प्रदीप कारुवा रीता कारुवा कोमल मुखी गीता कारुवा रोशन कारुवा एवं और भी पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।