राणी सती मंदिर में मंगसिर महोत्सव मनाया गया
चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणीसती मंदिर में रविवार को मंगसिर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दादी का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर को सजाया गया। महोत्सव में आरती, जात पूजन, भंडारे...
चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणीसती मंदिर में रविवार को राणी सती मंदिर कमेटी और राणी सती मेला आयोजन समिति द्वारा मंगसिर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में दादी की भव्य श्रृंगार किया गया था और मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर मंगला आरती, जात पूजन, मंगलपाठ, श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। पुरुलिया की रोशनी शर्मा ने पाठ वाचन किया। मंगल पाठ सुनने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।महोत्सव में भंडारा का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद भजन रात्रि का आयोजन किया गया। मौके पर भरत झुनझुनवाला, प्रभात झुनझुनवाला,दीपक झुनझुनवाला, मुरारी लाल लोहिया, रवि झुनझुनवाला, संजय बाकरेवाल, हरि रुंगटा, टिल्लू पसारी, उषा लोहिया समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।