विधायक रामदास सोरेन ने किया अपना एक वादा पूरा, डिग्री कॉलेज के लिए निकली निविदा
मुसाबनी में विधायक रामदास सोरेन ने चुनाव बाद जनता को बड़ी योजनाओं का आश्वासन दिया है। 37 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का टेंडर निकल चुका है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अन्य योजनाओं में...
मुसाबनी। लागातार दूसरी दफा विधायक बनने के बाद रामदास सोरेन से घाटशिला विधानसभा की जनता को काफी उम्मीदें हैं। पुनः विधायक बनने के बाद उन सभी बृहत योजनाओं को पूर्ण कराना रामदास के लिए चुनौती रहेगी। जिस योजनाओं का उन्होंने मंत्री बनने के बाद चुनाव घोषणा से पूर्व शिलान्यास किया था। परंतु मंत्री रामदास द्वारा सोरेन द्वारा शिलान्यास की गई योजनाओं में से मुसाबनी प्रखंड में बनाए जाने वाले डिग्री कॉलेज जिसकी प्रकरण राशि लगभग 37 करोड़ है, इसकी निविदा निकल गई है। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत ने इस खुशी पर मुसाबनी नंबर 3 बस स्टैंड चौक पर अपने समर्थकों के साथ लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया और खुशी मनाई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निविदा निकल गई है, टेंडर के बाद लगभग एक माह में डिग्री कॉलेज का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन ने जो वादा किया था, चुनाव खत्म होने के चंद दिनों में ही उसे उसे धरातल पर उतरना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में उनके द्वारा क्षेत्र के लिए लाई गई सभी योजनाएं धरातल पर मूर्त रूप लेती नजर आएंगी। जिसमें मुख्य रूप से इन योजनाओं में मुसाबनी में ₹ 256 करोड़ की लागत से बनने वाले इंजिनियरिंग कालेज, ₹36 करोड़ की लागत डिग्री कालेज, ₹13 करोड़ की लागत से मुसाबनी एंव धलभूमगढ़ के बीच स्वर्णरेखा नदी के पम्पु घाट पर पुल निर्माण, मुसाबनी में देवली स्थित शंख नदी पर पुल निर्माण, 76 कऱोड़ की लागत से गालुडीह बराज में तटबंध का निर्माण, मुसाबनी में ₹10 करोड़ की लागत से यदुनाथ बास्के थीम पार्क एवं घाटशिला में ₹16 करोड़ की लागत से वन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले जैविक उद्यान का निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा घाटशिला शहर में 8 करोड़ की लागत से निर्माण की जाने वाली कई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास वे नहीं कर सके थे। परंतु इसका भी टेंडर हो चुका है। रामदास सोरेन ने चुनाव के समय भी इन सभी योजनाओं को पूर्ण कराने का विश्वास जनता को दिया है।लड्डू वितरण में मुख्य रूप से कान्हू सामान सहित प्रखंड महिला मोर्चा की अध्यक्ष मारिया दास, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, सोमाय सोरेन, दामू महाली, साधु हेंब्रम, धनंजय मार्डी, बाबूलाल हेंब्रम, जितेन, संतोषी देवी, शहजादी बीबी, शबाना खातून, तहमीदा खातून, मिरु हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।