चाकुलिया: छह अप्रैल को नागानल मंदिर से निकलेगा रामनवमी का अखाड़ा जुलूस
चाकुलिया के नागानल मंदिर से छह अप्रैल को रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। समिति का गठन हो गया है और दिनेश सिंह ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियां जुलूस में शामिल होंगी। जुलूस पूजा के बाद शांतिपूर्ण...
चाकुलिया: चाकुलिया के नागानल मंदिर प्रांगण से आगामी छह अप्रैल को गाजे बाजे के साथ रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए समिति का गठन हो गया है। समिति के संयोजक दिनेश सिंह ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र की तमाम अखाड़ा समितियां गाजे बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नागानल मंदिर पहुंचेंगी। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से गुजरते हुए बिरसा मुंडा चौक पर जाकर विसर्जित होगा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवा जगह-जगह पर आकर्षक करतब दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि रामनवमी को लेकर काफी उत्साह है। रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारी और सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।