प्रशासन की आस छोड़ पंसस ने लोगों के लिए करायी अलाव की व्यवस्था
धालभूमगढ़ प्रखंड में ठंढ़ के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है, जिससे लोगों में रोष है। हालांकि, पंचायत समिति सदस्य आशा रानी और शेख जाकिर अहमद ने गरीबों और बुजुर्गों के लिए...

बढ़ते ठंढ़ को देखते हुए भी धालभूमगढ़ प्रखंड प्रशासन की ओर से अभी तक कही अलाव की व्यवस्था नही किये जाने को लेकर लोगों में रोष है। संध्या होते ही पुरे प्रखंड में कनकनी के साथ इन दिनों कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है। हर बार प्रशासन की ओर से प्रखंड के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, हालांकि इस बार ऐसी व्यवस्था नही की गई है। लेकिन प्रखंड के अंचलाधिकारी समीर कश्यप का कहना है कि एक दो बार प्रखंड के चुनिंदा जगहो पर लकड़ी गिरवायी गयी थी,लेकिन बराबर लकड़ी देना संभव नही है, क्योंकि इसके लिए एलग से कई बजट नही आता है। दसरी ओर प्रशासन के ढ़ीला ढ़ाला रवैया को देखकर धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ की पंचायत समिति सदस्य आशा रानी सीट एवं शेख जाकिर अहमद ने प्रखंड के बाजार क्षेत्र में चौक चौराहों के आलावे रेलवे स्टेशन चौक पर गरीब असहाय एवं बुजुर्गों के लिए ठंड से बचाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की । जगह-जगह लकड़ी उपलब्ध करवाकर ठंढ़ से बचाव को लेकर लोगों को राहत देने का काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।