Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProtests Erupt in Jadugoda Against Terrorist Attack in Pahalgam Kashmir

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

जादूगोड़ा में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। रविवार को कई हिन्दू वादी संगठनों ने रैली निकालकर गुस्सा जताया। जुलूस में आतंकवाद का पुतला जलाया गया और 'पाकिस्तानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 28 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

जादूगोड़ा, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ जादूगोड़ा में उबाल है। इधर रविवार को कई हिन्दू वादी संगठनों ने आक्रोश रैली निकाल अपने गुस्से का इजहार किया। जुलूस जादूगोड़ा चौक से यूसिल अस्पताल तक निकली गई जहां आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। यहां बताते चलें कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोग आक्रोशित हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। इधर इसी क्रम में रविवार को संध्या समय विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,दुर्गा वाहनी, श्री श्री हनुमान भक्त, आदया शक्ति महिला अखाड़ा ने घटना को लेकर सड़क पर उतर कर जुलूस निकालकर विरोध जताया व पाकिस्तानी मुर्दा बाद, निर्दोषों को मारना बंद करो, हिंदुओं की हत्या बंद करो के नारे लगाए ।इस दौरान आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई का पुतला जलाकर विरोध जताया व अपने गुस्से का इजहार किया। इस जुलूस में अरुणा सारंगी, अमित सिंह, अजय सिंह, उदय चौधरी, महेंद्र सिंह, लाल बाबू,राजेश कुमार सज्जन खेमका ,अजय खेमका, सुशील अग्रवाल, डॉ. सुशील अग्रवाल, आशीष राणा, अनिल अग्रवाल, शशि भूषण शर्मा, मंटू शर्मा, अभिषेक लोधा, अजय खेमका, उज्जवल मंडल समेत भारी संख्या में जादूगोड़ा वासियों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें