रोजगार की मांग को लेकर पाथरगोड़ा बेरोजगार संघ के युवकों ने किया सड़क जाम
मुसाबनी में बेरोजगार संघ के युवकों ने सुरदा माइंस में रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम किया। उन्होंने हाईवा और मजदूरों के वाहनों को रोका, जबकि अन्य वाहनों को मुक्त रखा गया। उनका कहना है कि प्रभावित...
मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस में रोजगार देने की मांग को लेकर पथारगोड़ा बेरोजगार संघ के दर्जनों ग्रामीण युवकों ने हाता मुसाबनी मुख्य सड़क को पथारगोड़ा के समीप जाम कर दिया है। इस जाम से आम लोगों के यात्री व माल ढोने वाले सभी वाहनों को मुक्त रखा गया है। सिर्फ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का ताम्र अयस्क ढोने वाले हाईवा व मजदूरों के वाहन को रोका गया है। इसलिए रोड के किनारे तंबू लगाकर युवक बैठे हुए हैं। जिनके हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हैं। उनका कहना है कि पथारगोड़ा गांव सूरदा माइन्स प्रभावित क्षेत्र में आता है, माइंस को पर्यावरण स्वीकृति देने हेतु ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामसभा कर एनओसी दिया जाता है।,
परंतु यहां के लोगों को रोजगार नहीं दिया गया, इसी मांग को लेकर इनका आंदोलन जारी है। अब तक इस गतिरोध को समाप्त कराने के लिए कोई वार्ता नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।