हाथीबिंदा पंचायत के बनगोड़ा के 65 लाभूकों को दो माह से नहीं मिला खाद्यान्न, विरोध में प्रदर्शन
पोटका के हाथीबिंदा पंचायत के बनगोड़ा में 65 राशन कार्ड धारकों ने दो महीने से राशन नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता आनंद दास के नेतृत्व में कार्डधारियों ने बीडीओ से शिकायत की। सीओ ने दुकानदार...
पोटका । प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत अंतर्गत बनगोड़ा के 65 राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद दास ने किया। मौके पर कार्डधारियों ने कहा कि हाथीबिंदा पंचायत के बनगोड़ा के जविप्र दुकानदार अन्नपूर्णा महिला मंडल के संचालक शोभा रानी महतो के द्वारा 65 कार्डधारियों को दो माह से राशन नहीं दिया गया है। इस कारण कार्डधारियों ने विगत 13 जनवरी को भी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। तब दुकानदार द्वारा राशन वितरण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन राशन नहीं दिया गया। राशन नहीं वितरण होने पर पुनः प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत कार्डधारियों ने बीडीओ अरुण कुमार मुंडा के अनुपस्थिति में सीओ निकिता बाला से मिला एवं राशन नहीं देने की शिकायत किया। सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एजीएम विशाल राय तथा प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुखदेव हेंब्रम के देखरेख में दुकानदार को एक माह का राशन वितरण करने का आदेश दिया। विदित हो कि कार्डधारियों ने विगत 13 जनवरी को भी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। कार्डधारियों में सुमित्रा हेंब्रम, छोटन महतो, जोबा रानी महतो, अंजना महतो, प्रणिता महतो, लीलावती रक्षित, चूड़ामणि मुर्मू, कनकलता महतो, सोमवारी हेंब्रम, फिरेंद्र महतो, सुधीर चंद्र महतो सहित उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।