Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsProtest Against Road Construction Irregularities in Baharagora

27 करोड़ की सड़क परियोजना पर उठे सवाल, मानुषमुड़िया में सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

बहरागोड़ा में माटिहाना-चाकुलिया मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर जिला परिषद सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले से अच्छी सड़क को तोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 10 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
27 करोड़ की सड़क परियोजना पर उठे सवाल, मानुषमुड़िया में सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

बहरागोड़ा।गुरुवार को माटिहाना - चाकुलिया मुख्य मार्ग पर बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू, मुखिया राम मुर्मू और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क पर कोई गड्ढा तक नहीं था उसे फिर से बनाने का कोई औचित्य नहीं बनता, और यह 27 करोड़ रुपए की सार्वजनिक धनराशि की बर्बादी है।फूलमनी मुर्मू ने निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि "यह सड़क पहले से अच्छी स्थिति में थी। अब जो निर्माण किया जा रहा है वह भी घटिया स्तर का है। आज बन रही है, कल उखड़ रही है। इसमें कई खामियां है। दो-चार दिन में ही यह सड़क फिर से खराब हो जाएगी। इस संदिग्ध निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराना बेहद ज़रूरी है। इस संबंध में वे पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगी। ग्रामीणों अहिल्या पातर, गौरी पातर,लुस्की टुडू, जोसना हेंब्रम,शमाली टुडू,बुधनी सोरेन, कोची पातर, सीता पातर, रुकी पातर, उत्तम पातर, राम पातर, तुतुल कुंडू, सोमनाथ राणा,रमेश मुर्मू, विश्वजीत राणा आदि ने भी संवेदक और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सही-सलामत सड़क को तोड़कर दोबारा निर्माण कराना जनता के पैसों की खुली लूट है। यह सड़क पर थोड़ी सी भी दरार या गड्ढा नहीं हुआ फिर भी इसके ऊपर दोबारा सड़क बनाया जा रहा है जो सड़क बनाने के कुछ ही घंटों बाद उखड़ जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें